-
Advertisement
अपने जन्मदिन पर माननीय ने उड़ाई Corona नियमों धज्जियां, मास्क पटक MLA प्रकाश राणा बोले-खत्म हो गया कोरोना
जोगिंद्रनगर। कोरोना (Corona) काल में मास्क (Mask) ना पहनने पर हिमाचल पुलिस ने बहुत से लोगों के चालान काटे। पुलिस (Police) द्वारा चालान काटने से नाराज कुछ व्यक्तियों ने वीडियो भी बनाए जो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हुए। पीएम मोदी तक ने खुद नारा दिया कि ‘दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी’, लेकिन हिमाचल में शायद ये नियम माननियों पर लागू नहीं होते। आम जनता के तो मास्क ना पहनने और भीड़ में इक्ट्ठा होने पर चालाना (Challan) किए जाते रहे, लेकिन माननियों को किसी ने कुछ नहीं कहा। ऐसा ही एक मामला जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा (Joginder Nagar MLA Prakash Rana) का सामने आया है।
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन के समर्थन में रिज पर Tourists की नारेबाजी, पुलिस ने काटा चालान
विधायक प्रकाश राणा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें विधायक प्रकाश राणा अपने जन्मदिन के अवसर पर केक काट रहे हैं। केट काटने के दौरान वो भीड़ के बीच खड़े हुए हैं और लोग उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। यही नहीं, विधायक ने मास्क भी पूरा नहीं पहना है। इसी बीच प्रकाश राणा आधा पहना हुआ मास्क पटक कर कह रहे हैं कि खत्म हो गया कोरोना। ऐसे में सवाल उठता है कि कोरोना काल में माननीय जनता को जागरूक करेंगे या उनके बीच इस तरह के उदाहरण पेश करेंगे।