-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2019/04/hp-board-1.jpg)
#HPBose : हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की इस विशेष परीक्षा की डेटशीट-जानिए
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal School Education Board) ने डीएलईडी भाग एक (D.El.Ed Part-1) और भाग दो की विशेष परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। यह विशेष परीक्षा 12 फरवरी से शुरू होंगी और 25 फरवरी तक चलेंगी। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि डीएलईडी भाग एक और भाग दो के ऐसे प्रशिक्षु जो नवंबर/दिसंबर-2020 की मुख्य परीक्षा के दौरान कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित होने के कारण अन्य परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा नहीं दे पाए हैं के हित में विशेष परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। विशेष परीक्षा संबंधित संस्थान प्रमुख की देखरेख में सुबह के सत्र 8 बजकर 45 मिनट से दोहपर 12 बजे तक संचालित करवाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें: #HPBose : 5वीं और 8वीं कक्षाओं के प्रश्न पत्रों को लेकर बड़ी अपडेट, करना होगा ऐसा
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टॉफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेसमास्क पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पूर्व अपने केंद्र में उपस्थिति देनी होगी व उन्हें सैनिटाइज या साबुन पानी से हैंडवॉश करने के उपरांत ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा हाल में भी उचित सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन किया जाएगा।