-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/02/vooid.jpg)
#SeroServey : दिल्ली की आधे से ज्यादा आबादी कोरोना पॉजिटिव होकर ठीक भी हो चुकी
नई दिल्ली। देश की राजधानी की आधी से ज्यादा आबादी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होकर ठीक भी हो चुकी है। यह बात दिल्ली में करवाए गए सीरो सर्वे ( Delhi Serological Survey) के आंकड़ों से पता चली है। सीरो सर्वे (Sero survey) के आंकड़ों से इस बात का खुलासा हुआ है कि राजधानी में करीब 56 फीसदी लोग अनजाने में कोरोना पॉजिटिव हुए और फिर ठीक भी हो गए। राजधानी दिल्ली (Delhi) में हुए पांचवें सीरोलॉजिकल सर्वे (Fifth Sero survey) में राजधानी के 56.13 फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
In the fifth sero survey done in the national capital of Delhi, antibodies have been detected in 56.13 % of population.
This was the largest survey being done by the Delhi Govt.
Delhi has largely won over COVID, though we should continue to practice covid appropriate behaviour. pic.twitter.com/0fvDqCvvg6
— Satyendar Jain (@SatyendarJain) February 2, 2021
दरअसल दिल्ली सरकार ने राजधानी के सबसे बड़े सीरो सर्वे की रिपोर्ट जारी कर दी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendra Jain) ने मंगलवार को इस बाबत जानकारी दी। दिल्ली में कुल 11 जिले हैं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में सबसे कम नॉर्थ दिल्ली में 49.09 फीसदी और सबसे ज्यादा साउथ-ईस्ट दिल्ली में 62.18 फीसदी लोग कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली। इसका मतलब यह है कि दिल्ली के इन लोगों में कोरोना की एंटीबॉडी मिली है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में अब तक #Corona के 7 केस, 38 ठीक और कांगड़ा में एक की गई जान
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सत्येंद्र जैन ने बताया कि अब दिल्ली में रोजाना 200 से कम मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीरोलॉजिकल सर्वे से पता चला है कि 56.13% लोगों में कोरोना की एंटीबॉडी डेवलप हो चुकी है। उन्होंने लोगों से कोरोना सुरक्षा के लिए कोविड गाइडलाइन्स का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क का प्रयोग करें और उचित दूरी का भी पालन करें।