-
Advertisement
शुक्र है बच गए
शिमला। हिमाचल की सड़कों पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। आज सुबह शिमला जिला में भी एक बस हादसे की शिकार होते- होते बच गई। रोहड़ी से शिमला आ रही न्यू प्रेम बस खड़ा पत्थर और कोटखाई के बीच भगोली नाला के पास सड़क से बाहर निकल गई। गनीमत यह रही कि यह बस नाले पर बनी पुलिया पर से पैरापिट पर चढ़ गई। जैसे ही यह बस पैरापिट पर चढ़ी अंदर बैठे लोगों की सांसें अटक गई। नीचे गहरी खाई होने के कारण बस गिरने से बाल-बाल बच गई। बसों से सारी सवारियां आनन – फानन में उतर गई।
Tags