-
Advertisement
किंग्स इलेवन पंजाब ने बदला टीम का नाम, अब इस नए नाम से IPL में खेलेगी यह टीम
चंडीगढ़। एक आईपीएल (IPL) टीम ने अपना नाम बदल दिया है। किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम ने अपना नाम बदल दिया है। जानकारी के अनुसार पर इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के अगले सत्र में यह टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) कहलाएगी। हालांकि नाम बदलने (Name Change) से पंजाब के प्रदर्शन पर भी कोई सुधार होता है या नहीं यह देखने लायक होगा। बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने बताया किंग्स इलेवन पंजाब की टीम काफी समय से नाम बदलने पर विचार कर रही थी। आपको बता दें कि ऐसे में यह कहना सही होगा कि यह अचानक लिया गया फैसला नहीं है.
यह भी पढ़ें: #INDvENG :भारत ने अंग्रेजों से वसूला लगान, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत
https://twitter.com/lionsdenkxip
पंजाब किंग्स टीम के मालिक प्रीति जिंटा, मोहित बर्मन, नेस वाडिया और करण पॉल हैं। हालांकि यह टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीत पाई है। हालांकि टीम एक बार उपविजेता जरूर रही थी। इसके अलावा किंग्स इलेवन एक बार तीसरे स्थान पर भी रही है। आपको बता दें कि आईपीएल अप्रैल में शुरू होगा और इसके लिए नीलामी गुरुवार को होनी है। दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की नीलामी 18 फरवरी को होनी है। ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब ने नीलामी से ठीक पहले टीम का नाम बदलने का फैसला लिया है। पंजाब ने हालांकि इस साल अपनी टॉप लीडरशिप में कोई बदलाव नहीं किया है।