-
Advertisement
हिमाचल: #Corona एक्टिव केस 300 से कम, अब तक कितने मामले और कितने ठीक-जाने
शिमला। हिमाचल में अभी कोरोना (#Corona) के एक्टिव केस तीन सौ से कम रह गए हैं। अभी 287 एक्टिव केस हैं। अभी हिमाचल के 11 जिलों में एक्टिव बचे हैं। वहीं, लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti) में कोई सक्रिय मामला नहीं है। हमीरपुर में भी पहले कोई एक्टिव केस नहीं था, लेकिन आज हमीरपुर में एक केस आया है। प्रदेश में आज कोरोना के दो मामले आए हैं। वहीं, 69 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। अब तक किसी की जान नहीं गई है। कोरोना का कुल आंकड़ा 58,298 पहुंच गया है। अब तक 57,017 ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 981 है।
यह भी पढ़ें: #Corona_update : हिमाचल में आज 34 मामले, 50 हुए ठीक-354 बचे एक्टिव केस
किस जिला में कितने नए केस और कितने हुए ठीक
प्रदेश में आज अब तक मंडी जिला में दो मामले आए हैं। कांगड़ा (Kangra) के 40, मंडी के 11, सोलन के 6, शिमला के पांच, ऊना के चार, सिरमौर के दो और चंबा का एक कोरोना संक्रमित ठीक होने में कामयाब रहा है।
यह भी पढ़ें: #Corona_Update : हिमाचल में 321 रह गए सक्रिय मामले, आज एक केस-50 हुए ठीक
अब तक किस जिला में कितनों की मृत्यु और कितने रिकवर
शिमला में 266, कांगड़ा में 206, मंडी में 125, कुल्लू में 83, सोलन में 73, चंबा में 52, हमीरपुर (Hamirpur) में 49, ऊना में 44, सिरमौर में 31, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 16 और लाहुल स्पीति में 12 की अब तक जान गई है। शिमला (Shimla) के 10,145, मंडी के 10,088, कांगड़ा के 8,082, सोलन के 6,671, कुल्लू के 4,338, सिरमौर के 3,425, हमीरपुर के 2,993, चंबा के 2,912, बिलासपुर के 2,897, ऊना (Una) के 2,867, किन्नौर के 1,353 और लाहुल स्पीति के 1,246 अब तक ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें: नेरचौक मेडिकल कॉलेज हुआ कोरोना फ्री, पहली बार कोई भी मरीज भर्ती नहीं
एक्टिव केस और कुल आंकड़ा
ऊना में 69, कांगड़ा में 49, मंडी में 44, शिमला में 35, सिरमौर में 24, बिलासपुर में 22, सोलन में 18, कुल्लू में 14, किन्नौर में सात, चंबा में चार व हमीरपुर में एक सक्रिय मामला है। शिमला में 10,450, मंडी में 10,257, कांगड़ा (Kangra) में 8,339, सोलन में 6,762, कुल्लू में 4,437, सिरमौर में 3,480, हमीरपुर में 3,044, ऊना में 2,981, चंबा में 2,970, बिलासपुर में 2,944, किन्नौर में 1,376 और लाहुल स्पीति में 1,258 कुल मामले है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…