-
Advertisement
हिमाचल : आग में जिंदा जल गई सात साल की बच्ची, छह माह की मासूम पीजीआई रेफर
सोलन। हिमाचल में झुग्गियों में लगी आग में एक सात वर्षीय बच्ची जिंदा जल गई (Burnt Alive)। वहीं एक छह माह की बच्ची बुरी तरह से झुलस गई। हादसा सोलन (Solan) जिला के बद्दी (Baddi) के समीप मलपुर पंचायत के दासोमजरा में पेश आया। झुलसी बच्ची को पीजीआई रेफर किया गया है। यह दोनों सगी बहने बताई जा रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर दासोमजरा में यूपी (UP) के अमरोवा जिला के तलावड़ा गांव के रूप सिंह, रामवीर व संजय उद्योगों में अपनी ड्यूटी पर गए हुए थे। इसी दौरान रूप सिंह की पत्नी रचना झुग्गी में थी। रचना अपनी 6 माह की बच्ची लक्ष्मी को सुलाने के बाद पानी भरने चली गई।
यह भी पढ़ें :- Shimla: आग की भेंट चढ़ा मकान, चार कमरे जल कर राख-बेघर हुआ परिवार
लक्ष्मी के साथ उसकी बड़ी बहन गौरी भी सो गई, लेकिन जब तक वह पानी लेकर आई तो उसकी तीनों झुग्गियों (slum) में आग लगी हुई थी जिससे उसकी दोनों बेटियां झुलस गईं। जब उनको बाहर निकाला तो गौरी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 6 माह की लक्ष्मी बुरी तरह झुलस चुकी थी। आसपास के लोगों की मदद से उसे बद्दी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को पीजीआई (PGI) रैफर कर दिया गया। मलपुर पंचायत के पूर्व प्रधान पोला राम चौधरी ने बताया कि रामवीर ने अपनी झुग्गी में दुकान भी कर रखी थी जो आग से नष्ट हो गई जबकि संजय का झुग्गी में रखा सामान राख हो गया। घटनास्थल पर और भी झुग्गियां थीं लेकिन इन्हें जलने से बचा लिया गया। सूचना मिलते ही बद्दी से नायब तहसीलदार बलराज नेगी मौके पर पहुंचे और रूप सिंह को 10 हजार रुपए जबकि संजय व रामवीर को पांच-पांच हजार रुपए की फौरी राहत दी।