-
Advertisement
सीएम जयराम को कॉफी टेबल बुक
शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा प्रकाशित एक काफी टेबल बुक वीरांगना बुधवार को सीएम जय राम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) को प्रस्तुत की। कॉफी टेबल बुक (Coffee Table Book) में प्रदेश पुलिस विभाग में कार्यरत महिलाओं की गतिविधियों और उपलब्धियों को शामिल किया गया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस में कार्यरत महिलाएं सार्वजनिक व्यवस्था को बहाल करने, अपराधों को सुलझाने और निर्भय होकर शिकायतें दर्ज करने के लिए सराहनीय सेवा प्रदान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वे समाज के समग्र उत्थान और विकास के लिए भी सराहनीय योगदान दे रही हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में भी समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती रहेंगी और दूसरों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बनेंगी।