-
Advertisement
चलती गाड़ी पर लगाए पुश-अप, UP Police ने युवक को दिया जबरदस्त “इनाम”, देखिए वीडियो
सोशल मीडिया पर आपने लोगों को गाड़ियों पर स्टंट (Stunt) करते देखा होगा। ये लोग इस तरह के स्टंट करते समय अपनी लाइफ तो जोखिम में डालते ही हैं दूसरों के लिए भी खतरा पैदा कर देते हैं। इसी तरह के एक स्टंटबाज को उत्तर प्रदेश पुलिस ने अच्छा सबक सिखाया है। उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पुलिस ने एक शख्स को मजेदार इनाम दिया है। यूपी पुलिस के रिवॉर्ड घोषित करने की वजह बड़ी दिलचस्प है।
यह भी पढ़ें: विधायक देबाश्री रॉय ने छोड़ा TMC का दामन, BJP में हो सकती हैं शामिल
Some Pushups will only bring you down in the eyes of Law !
Stay Strong, Stay Safe !#UPPCares #UPPolice pic.twitter.com/dvGSjtL2Az
— UP POLICE (@Uppolice) March 13, 2021
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक लड़के का वीडियो काफी वायरल हो रहा था। वीडियो में हाईवे पर चलती गाड़ी पर ड्राइविंग सीट से निकलकर एक युवक बगैर अपनी जान की परवाह किए पुश-अप (Push-ups) लगा रहा था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाड़ी की छत पर पुशअप्स लगाने वाले को खास इनाम दिया। इस वीडियो के वायरल होते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करते हुए उसका चालान काट दिया। यूपी पुलिस का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति इस तरह से कुछ करता हुआ पकड़ा गया तो उसे ‘इनाम’ जरूर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: बाइक सवार को ट्रैफिक पुलिस वाले ने रोकते ही कुछ ऐसा कहा, Video देखकर समझ जाओगे
ये जो खुले आन ऑटो रिक्शा घूमते है, पूरा रोड जाम करके रखते हैं
कृपया इन रोड के दुश्मनों पर भी कुछ कार्यवाही करो
अगर आप बिना परमिट वाले ऑटो रिक्शा भी पकड़ने लगे तो 50 जाम रोड से कम हो जाएगा@ZeeNews@Republic_Bharat @SudarshanNewsTV @MayaChavhanke @SureshChavhanke
— रामानुज (@brilliantanuj) March 13, 2021
पुलिस ने वीडियो में मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा कि ‘यू वर्कड आउट हार्ड, हियर इस यॉर रिवॉर्ड’। वीडियो में चालान की कॉपी को देखाया जा रहा है। मामले में एसएसपी का कहना है कि यह कानून का उल्लंघन तो है ही साथ ही अपनी और दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ भी हैं। यूपी पुलिस का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग इसको काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं।
Because rowdys are afraid of SUV 😂
Swag hai aapka us maamle mein
— #SpiritualGeek 2.0☢⚠ (@spiritualgeek2) March 13, 2021
https://twitter.com/Saurabh_Rai__/status/1370679121966104576