-
Advertisement
Himachal:कंडवाल में कैंटर की चपेट में आने से परिवहन निगम के कर्मचारी की गई जान
नूरपुर। हिमाचल के नूरपुर (Nurpur)में एक कैंटर की चपेट में आने से परिवहन निगम के कर्मचारी (Transport Corporation employee) की मौत हो गई। हादसा कंडवाल पुलिस चौकी (Kandwal Police chowki) के तहत पेश आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक व्यक्ति की पहचान 54 वर्षीय कर्म सिंह पुत्र करतार चंद निवासी गांव तिहाल ढसोली के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक परिवहन निगम का कर्मचारी कंडवाल में ड्यूटी (Duty) पर तैनात था।
यह भी पढ़ें: कालका-शिमला रेलमार्ग पर ट्रेन की चपेट में आया बुजुर्ग, आधा घंटा थमे पहिये
इसी दौरान लोधवां की तरफ से आ रहे एक कैंटर ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में व्यक्ति की मौक पर ही मौत हो गई। कैंटर को अमरजीत सिंह पुत्र टैहर सिंह निवासी जिला होशियारपुर चला रहा था। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर ही कैंटर चालक (Canter Driver) को हिरासत में ले लिया और कैंटर को कब्जे में लेकर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया है।