-
Advertisement
कोरोना वैक्सीनेशन पर सुनो इनकी जुबानी
/
HP-1
/
Apr 04 20214 years ago
ऊना मुख्यालय पर स्थित दुकानदारों की शुरू हुई कोविड सैंपलिंग के बीच व्यापार मंडल ने सैंपलिंग के स्थान पर व्यापारियों के लिए टीकाकरण के विशेष कैंप लगाने की मांग उठाई है। व्यापार मंडल ऊना शहरी इकाई के अध्यक्ष मोती लाल कपिला ने कहा कि कोरोना का रोकने का सैंपलिंग कोई स्थाई हल नहीं है लेकिन अगर सरकार व्यापारियों के लिए वैक्सीनेशन के विशेष कैंप लगाती है तो सभी व्यापारी टीकाकरण भी करवा पाएंगे और कोरोना पर रोक भी लगेगी।
Tags