-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/04/kullu-2.jpg)
Himachal : कुल्लू में कंधों पर उठाकर सात किलोमीटर पैदल चल अस्पताल पहुंचाया मरीज
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला के कुछ गांव आज भी सड़क सुविधा (Road Facility) से वंचित है। इसका खामियाजा लोगों को बीमारी के समय भुगतना पड़ता है। ग्रामीण बीमार को कुर्सी पर उठाकर कई किलोमीटर पैदल सफर कर अस्पताल (Hospital) पहुंचाते हैं। ऐसा ही ताजा मामला कुल्लू जिला के साथ लगती लगघाटी की अति दुर्गम ग्राम पंचायत फलाण दो गांव में सामने आया है। यहां एक मरीज को ग्रामीणों ने सात किलोमीटर तक स्ट्रेचर पर उठाकर कुल्लू अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि शांगरू राम (95) रविवार सुबह घर में ही गिरने के कारण घायल हो गया था। सड़क नहीं होने से उन्हें ग्रामीणों ने स्ट्रेचर पर उठाकर कालंग के साथ लगते स्थान रिढ़ी के पास पहुंचाया। यहां बुजुर्ग को वाहन के माध्यम से कुल्लू अस्पताल लाया गया।
यह भी पढ़ें: Himachal: पति ने झगड़े के बाद पिकअप में बिठाकर खाई में गिराई पत्नी, गई जान
गत शनिवार को इसी पंचायत के जिंदी गांव की 85 वर्षीय महिला संगती देवी को भी कुर्सी पर उपचार के लिए कुल्लू लाया गया था। इस बुजुर्ग महिला की अचानक दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से तबीयत बिगड़ी थी। परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से महिला को छह किलोमीटर दूर शांलग पहुंचाया, जहां से महिला को उपचार के लिए वाहन में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया। हैरानी की बात है कि ग्राम पंचायत फलाण का एक भी गांव सड़क से नहीं जुड़ा है। बुजुर्ग मरीज शांगरू राम के पुत्र रोशन लाल, ग्रामीण भगत राम, दिले राम, चुनी लाल, होतम राम ने कहा कि गांव तक सड़क न होने से लोगों को परेशान होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि लाल पंचायत के आधा दर्जन गांव में सड़क सुविधा ना होने के कारण स्कूली कॉलेज के छात्रों और अन्य लोगों को सामान ले जाने उत्पाद सड़क तक पहुंचाने के लिए भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।