-
Advertisement
पश्चिम बंगाल में वोटिंग के बीच ही खूनी संघर्ष, कूचबिहार में चार की मौत
पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग के दौरान खूनी संघर्ष में चार लोगों की मौत हुई है। कूचबिहार (Cooch Behar)में सीआईएसएफ ने अपने ऊपर हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की, उसी में चार के मारे जाने (Four reported Dead) की खबर है। टीएमसी ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय सुरक्षा बलों (Central Security Forces) ने ये फायरिंग की है, जिसमें चार की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि वोटिंग के दौरान हुगली में भी मीडियाकर्मियों पर हमला हुआ है,इसमें मीडियाकर्मियों की कार के साथ तोड़फोड़ की सूचना है।
यह भी पढ़ें: कोरोना इन इंडिया : 24 घंटे में आए 1 लाख 45 हजार केस, महाराष्ट्र में साप्ताहिक लॉकडाउन लागू
आज चौथे चरण के लिए 44 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग चल रही है। पांच जिलों में इस चरण में 373 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसी दौरान कूच बिहार और हुगली (Hooghly) में बीजेपी व टीएमसी कार्यकर्ताओं (Clashes between BJP and TMC Workers)के बीच झड़प हुई है। निर्वाचन आयोग ने 44 निर्वाचन क्षेत्रों में बनाए गए 15,940 मतदान केंद्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CISF) की 789 टुकड़ों को तैनात किया है। सबसे ज्यादा 187 टुकडियां कूच बिहार में ही तैनात की गई हैं।