-
Advertisement
बड़ी खबरः लेक्चरर स्कूल न्यू का यह Result घोषित- जानने को पढ़ें खबर
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने लेक्चरर (स्कूल न्यू) हिंदी (Lecturer School-New) Hindi) की लिखित परीक्षा (Written Objective Type Examination) का रिजल्ट (Result) घोषित कर दिया है। इसमें 480 सफल हुए हैं। बता दें कि लेक्चरर स्कूल न्यू हिंदी क्लास थ्री अराजपत्रित के पद उच्च शिक्षा विभाग में भरे जाने हैं। इन पदों के लिए 23 अगस्त 2020 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। आज इसका रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Himachal: जेओए और क्लर्क के पदों के लिए टाइपिंग परीक्षा का शेड्यूल तय, जाने कब होंगी शुरू
Presshb2560377-5fdf-4d1b-aea1-5c78c13a500c (1)
विभिन्न श्रेणियों में 480 को सफल घोषित किया गया है। अब सफल अभ्यर्थियों का 15 नंबर का मूल्यांकन होगा। रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि हिमाचल लोक सेवा आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने की है। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन के लिए कॉल लेटर (Call Letter) जल्द की आयोग की वेबसाइट (Website) पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group