-
Advertisement

Himachal: जेओए और क्लर्क के पदों के लिए टाइपिंग परीक्षा का शेड्यूल तय, जाने कब होंगी शुरू
हमीरपुर। हिमाचल में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (Junior Office Assistant) और क्लर्क के पदों के लिए टाइपिंग परीक्षा (Typing Test) 19 अप्रैल से 24 अप्रैल तक होगी। यह पद पूर्व सैनिकों के कोटे से प्रदेश के विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे। परीक्षा हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) के कार्यालय में होगी। इस परीक्षा में प्रदेश के 800 के करीब पूर्व सैनिक भाग लेंगे। सेना में क्लर्क (Clerk) रहे पूर्व सैनिकों (ex-servicemen) की टाइपिंग परीक्षा नहीं होगी। जो पूर्व सैनिक क्लर्क की बजाय अन्य ट्रेडों से हैं और अब सेवानिवृत्ति के बाद क्लर्क और जेओए के लिए दावेदार हैं, उनकी ही टाइपिंग परीक्षा ली जाएगी।
यह भी पढ़ें :- Kangra: जवाली में इस दिन होगा कैंपस इंटरव्यू, 457 पदों पर होगी भर्ती
टाइपिंग परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले पूर्व सैनिकों को विभिन्न विभागों में जेओए और क्लर्क के पदों पर तैनाती दी जाएगी। सैनिक कल्याण विभाग के निदेशालय में जेओए और क्लर्क समेत कई अन्य पदों के लिए पूर्व सैनिकों के साक्षात्कार (Interview) हुए। बता दें कि साक्षात्कार में 1500 के करीब अभ्यर्थियों ने भाग लियाए जिसमें करीब 800 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इन अभ्यर्थियों की अब टाइंपिग परीक्षा होगी। टाइपिंग टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों को विभिन्न विभागों में तैनाती दी जाएगी। सैनिक कल्याण विभाग के ओएसडी बिक्रम महाजन ने कहा कि टाइपिंग टेस्ट 19 अप्रैल से होंगे।