- Advertisement -
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने लेक्चरर स्कूल न्यू (Lecturer School- New) क्लास थ्री (अराजपत्रित) के स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Test) के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। लेक्चरर स्कूल न्यू इतिहास की स्क्रीनिंग टेस्ट अब 22 मार्च को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगा। बाकी विषयों के टेस्ट की तिथियां पहले जैसी ही रहेंगी। यह पद अनुबंध आधार पर हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट (Department of Higher Education) में भरे जाने हैं।
परीक्षा प्रदेश के तीन जिलों में बनाए परीक्षा केंद्रों में होगी। इनके लिए शिमला, मंडी (Mandi) और धर्मशाला (Dharamshala) में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। आयोग की सचिव राखिल काहलो ने शेड्यूल दोबार जारी करने की पुष्टि की है। वहीं छात्रों को एसएमएस व ईमेल आईडी के जरिए भी सूचना दे दी गई है। किसी प्रकार की जानकारी के लिए आयोग के दूरभाष नंबर 0177-2629738 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं।
हिंदी और अंग्रेजी पदों का स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Test) 16 फरवरी को होगा। हिंदी का टेस्ट सुबह साढ़े 10 बजे से 12 बजे तो अंग्रेजी का शाम साढ़े तीन बजे से 5 बजे तक होगा। कॉमर्स का स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Test) 23 फरवरी को होगा। कॉमर्स का साढ़े तीन बजे से 5 बजे तक होगा। राजनीतिक शास्त्र (Political Science) का स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Test) 14 मार्च को सुबह साढ़े 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगा। इतिहास का 22 मार्च को आयोजित किया जाएगा। यह सुबह साढ़े 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगा।
- Advertisement -