-
Advertisement
इस जगह इंसानों की खोपड़ी हाथ में लेकर नाचते हैं लोग
हमारा देश कई विविधताओं से भरा है। यहां पर हर प्रांत, हर धर्म व हर समुदाय के अलग अलग रीति रिवाज है। जब हम किसी और प्रांत के रीति- रिवाज देखते हैं तो हैरत में पड़ जाते हैं। पूजा- पाठ करने के भी सभी के अलग-अलग तरीके हैं। इन दिनों चैत्र नवरात्र चल रहे हैं। सभी जानते हैं कि इन दिनों मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। हमारे ही देश के एक राज्य पं बंगाल ( West Bengal) में नवरात्र काफी धूम धाम से मनाई जाती है। इस राज्य के वर्धमान में नवरात्र पर इंसानों के सिर को हाथ में लेकर नृत्य भी किया जाता है। सुनने में आप को अचरज हुआ होगा पर इस इलाके में गजन त्योहार’ (Gajan Festival) काफी प्रचलित है। यह त्योहार करीब एक हफ्ते तक हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें: हिंदू नवसंवत्सर आज से, इस वर्ष मंगल होंगे राजा भी और मंत्री भी
इस इलाके की सड़कों पर हिंदू देवी-देवताओं के वेशभूषा में नृत्य करने वाले लोग बेहद ही पारंपरिक तरीके से खुद के सजाते हैं। और इनके आस-पास खड़े सैंकड़ों लोग इन श्रद्धालुओं को निहाते हैं। गजन त्योहार हर साल अप्रैल महीने में मनाया जाता है. इसी तरह पारंपरिक वेशभूषा और शस्त्रों के साथ नृत्य करते हुए सड़कों पर लोगों का हुजूम निकल पड़ता है। इंसानों की खोपड़ी को पकड़े हुए शख्स को फूलों और पत्तियों से सजाई गई माला पहनाई जाती है। गजन त्योहार में हिंदू देवता भगवान शिव, नील और धर्मराज की पूजा की जाती है।