-
Advertisement
नगर परिषद कांगड़ा को मिली 24,00,000 रुपए की कम्पोस्टिंग मशीन
कांगड़ा। नगर परिषद कांगड़ा को हिमाचल फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनीष शर्मा ने सीएम जयराम की ओर से कम्पोस्टिंग मशीन( Composting Machine)दिलवाई गई। 24,00,000 रुपए की इस कम्पोस्टिंग मशीन ( Composting Machine)की प्रतिदिन एक हजार किलोग्राम गीले कूड़े से खाद बनाने की क्षमता है। कम्पोस्टिंग मशीन से आसपास की नगर परिषद, नगर पंचायतों ,टाउन अस्पताल व आसपास की पंचायतों के गीले कूड़े से जो खाद बनेगी,उससे किसानों को बहुत लाभ प्राप्त होगा।
यह भी पढ़ें: कोविड-19 डेडिकेटिड बीबीएमबी अस्पताल हाउसफुल, तीन घंटे एंबूलेंस में इंतजार करते रहे संक्रमित
यह कम्पोस्टिंग मशीन सोलिड वेस्ट प्लांट पर पहुंच चुकी है तथा शीघ्र ही स्थापित करने के बाद काम करना आरंभ कर देगी। नगर परिषद् कांगड़ा के सभी पार्षदों और साथ लगती पंचायतों जोगीपुर, ललहेड,बीरता, हलेर कलां, तरसूह, कच्छयारी के प्रधान, उप प्रधान एवं वार्ड सदस्य एवं किसानों ने इसके लिए सीएम जयराम का आभार जताया है।