- Advertisement -
कांगड़ा। नगर परिषद कांगड़ा की अध्यक्ष (President Municipal Council Kangra) कोमल शर्मा ने कहा है कि मतदान (Voting) हमारे लोकतंत्र का एक बड़ा हिस्सा है। बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो हमारे मतदान से ही तय होती हैं। मतदान एक ऐसा समय होता है जब हम यह अधिकार रखते हैं कि अपने शहर का भविष्य निर्धारित करने के लिए एक ऐसे व्यक्ति को चुने जो हमारे क्षेत्र-इलाके की भागदौड़ संभाल सके और प्रगति को आगे की और ले जाए। याद रखे आपकी आवाज महत्वपूर्ण है, लेकिन बहुत आश्चर्य की बात है की इतने बड़े अधिकार के प्रति इतनी बड़ी जिम्मेदारी को कुछ लोग नहीं निभाते और बैलेट (Ballot) से दूर रहना भी चुनते हैं।
मतदान मेरा अधिकार ही नहीं बल्कि मेरी जिम्मेदारी भी है
— Komal Sharma (@KomalSharma0155) January 3, 2021
कोमल ने अपने एक टृवीट में कहा है कि, हर एक वोट मायने रखता है। हर किसी को अपने भीतर इस भावना को लाना होगा कि मतदान मेरा अधिकार (Right) ही नहीं बल्कि मेरी जिम्मेदारी (Responsibility) भी है। नगर परिषद अध्यक्ष कोमल शर्मा (Komal Sharma) ने कहा कि मतदान ऐसी शक्ति है, जिसका उपयोग कर हम सभी एक योग्य व्यक्ति को चुन सकते हैं और अपने शहर के विकास में भागीदार बन सकते हैं। इसी दृष्टिकोण के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाएं और मताधिकार का प्रयोग करें। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में इस वक्त स्थानीय निकायों के चुनाव का दौर चल रहा है। हम सभी कोविड-19 के दौर से गुजर रहे हैं, इसलिए हमारे लिए ये भी अति महत्वपूर्ण है कि हम गाइडलाइन (Guidelines) का ध्यान रखें, साथ ही अपने अधिकार का इस्तेमाल जरूर करें।
- Advertisement -