-
Advertisement
कुकर की सीटी से ले रहे स्टीम, कोरोना से बचने का फौजियों ने निकाला गजब जुगाड़
नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर बढ़ने के साथ ही लोगों का दिमाग भी तेजी से चलने लगा है। पिछले साल की तरह फिर से लोग कोरोना से बचने के नए से नए जुगाड़ खोज रहे हैं। इसी बीच आर्मी ट्रेनिंग सेंटर का एक वीडियो वायरल (Video) हो रहा है। इसमें फौजी कुकर से स्टीम (Steam) लेते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया (Social Media) पर ये जुगाड़ू वीडियो काफी छाया हुआ है।
यह भी पढ़ें: कोरोना पीड़ित पत्नी को लेकर भटकता रहा BSF जवान, बोला – “देश के लिए मरते हैं हमारी फैमिली को पूछते नहीं”
#FaujiStyle inhalation #Steaming for #Trainees
Apparently At some #TrainingCentre#देसी_Innovation #Atmanirbhar
Hope they remain free from #Covid19 pic.twitter.com/5fJIZObzBN
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) April 20, 2021
ट्विटर पर इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा (IPS Officer Rupin Sharma) ने शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ट्रेनीज के लिए फौजी स्टाइल इनहेलेशन स्टीमिंग। स्पष्ट रूप से कहीं ट्रेनिंग सेंटर में। आशा है कि वे कोरोना से मुक्त रहेंगे।’ वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कुकर को एक पाइप से जोड़ा गया है। पाइप में जगह-जगह स्प्रे लगाए गए हैं। इसमें से फौजी स्टीम ले रहे हैं। कुकर को तेज आंच पर रखा गया है। हालांकि, ये जुगाड़ कितना असरदार है ये कहना तो मुश्किल है, लेकिन लोगों को ये काफी पसंद आ रहा है।
Where there's a will there's a way 👌👍👏👏 pic.twitter.com/gVPvwjXcf9
— ILLUMINAUGHTY (@vineet10) September 23, 2020
पिछले साल सितंबर में भी शख्स ने ऐसा ही कुछ जुगाड़ लगाया था और से कुकर से स्टीम लेते नजर आया था। उस वक्त भी सोशल मीडिया पर उसका वीडियो काफी वायरल हुआ था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group