-
Advertisement
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए अब नहीं होगा इंटरव्यू, ऐसे उठाएं लाभ
कोरोना काल के चलते अगर आप का रोजगार चला गया है तो सरकार की ये योजना आप के लिए मददगार साबित हो सकती है। इस योजना के जरिए आप अपना रोजगार (Employment) शुरू कर सकते हैं। सरकार की यह योजना जरूरतमंदों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए शुरू की गई है, जिसका लाभ अब कोई भी उठा सकता है। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (Pradhan Mantri Rojgar Srijan Yojana) में आपको इंटरव्यू के लिए जाने की भी जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें: आर्मी डेंटल कोर में 37 पदों पर हो रही भर्ती, जल्दी करें 18 मई है लास्ट डेट
क्या है सारी प्रक्रिया
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत आवेदक को सारे डाक्यूमेंट्स के आधार पर एक रिपोर्ट कार्ड तैयार करना होगा। इस रिपोर्ट कार्ड के आधार पर 100 अंकों में से 50 अंक से ऊपर लाने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन हो जाएगा। पहले इस योजना में इंटरव्यू की प्रक्रिया जरूरी थी, लेकिन अब इंटरव्यू को स्थगित कर दिया है और डॉक्यूमेंट के आधार पर रिपोर्ट कार्ड तैयार करने का निर्णय लिया गया है।
कैसे करें आवेदन
बेरोजगार अपने जिले के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट pmmodiyojana.in पर जाना होगा। यहां पर योग्यता, डाक्यूमेंट्स और अन्य पूरी जानकारी उपलब्ध होगी। इस योजना की कुल लागत का 25 फ़ीसदी जनरल और 35 फ़ीसदी आरक्षण के दायरे में आने वाले युवाओं को मार्जिन मनी का लाभ मिलेगा।
स्वरोजगार योजना (Pradhanmantri Swarojgar Yojana) के तहत लिए गए लोन पर 4 फ़ीसदी ब्याज लगेगा बाकी ब्याज की धनराशि सरकार जमा करेगी। इसमें आवेदन करने वाले युवाओं की उम्र 18 साल से अधिक और 50 साल से कम होनी चाहिए। बता दें कि टेक्निकल क्षेत्र में योग्यता के अनुरूप स्वरोजगार का प्रोजेक्ट बनाने वालों को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group f