-
Advertisement

वायरल वीडियो : स्टॉक खत्म होने के बाद केजरीवाल से क्या बोली दारू वाली आंटी
नई दिल्ली। आपको दिल्ली की वो आंटी तो याद होगी जो राजधानी में लॉकडाउन लगने का ऐलान होते ही दारू लेने पहुंच गई थी। अपने लिए दारू का स्टॉक लेने के बाद उन्होंने उस समय कोरोना को भगाने के लिए एक अजब सलाह भी दी थी। बहरहाल अब ताजा मामला यह है कि इन आंटी जी की दारू का स्टॉक खत्म हो चुका है। दूसरी तरफ दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown in delhi) भी तीन मई तक बढ़ाया गया है। ऐसे में वो परेशान भी है। आखिर करें भी क्या। आंटी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। Mahender Singh Manral ने अपने ट्विटर हैंडल पर डॉली आंटी का नया वीडियो डाला है। इस वीडियो में डॉली आंटी सीएम केजरीवाल को सलाह दे रही है कि दिल्ली में शराब के ठेके खोल दो …कोरोना अपने आप भाग जाएगा। अगर दारू के ठेके खुल गए तो अस्पतालों में बेड खाली हो जाएंगे और केजरीवाल सरकार को इतनी दिक्कत नहीं आएगी। ऑक्सीजन सिलेंडर की दिक्कत भी दूर हो जाएगी डॉली ने आगे कहा कि मेरा स्टॉक भी खत्म हो गया है इसलिए मैं सरकार से गुहार कर रही हूं।
ये भी पढ़ेःकटोरे को बॉय-बॉय-भिखारी भी हुए Digital-ऐसे करें कैशलेस पेमेंट
#Dolly #aunty – pic.twitter.com/oyqGW0vYfr
— Mahender Singh Manral (@mahendermanral) April 26, 2021
इससे पहले जब दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी तो लोग भारी संख्या में शराब लेने के लिए ठेकों पर उमड़े थे इस दौरान पूर्वी दिल्ली की एक महिला डॉली भी शराब लेने पहुंची थी। उस समय डॉली आंटी का यह कहते हुए कि मुखे दवाओं का असर नहीं होगा पैग का असर होगा – वीडियो खासा वायरल हुआ था। जाहिर है इस समय देश के अन्य राज्यों के साथ राजधानी दिल्ली में कोरोना के भीषण संकट से जूझ रही है। बड़ी तादाद में मामले सामने आ रहे हैं । ऐसे में हिमाचल अभी अभी लोगों से आग्रह है कि संयम बनाए रखें, सरकार की गाइडलाइन का पालन करें। मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।