-
Advertisement

अजबः दो का पहाड़ा नहीं सुना पाया दूल्हा तो दुल्हन ने किया शादी से इनकार
आज के दौर में शिक्षा की अहमियत( Importance of education) क्या है हम सभी जानते हैं। एक जमाना था जब लड़का कम पढ़ा- लिखा हो तो उस की शादी अधिक शिक्षित लड़की से हो जाती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है..। अब इन जनाब को ही ले लीजिए इन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा कि दो को पहाड़ा इनके अरमानों पर पानी फेर देगा और इनकी शादी टूट जाएगी। चलिए आप को पूरा माजरा समझाते हैं।
यह भी पढ़ें: शादी के लिए यहां चुरानी पड़ती है किसी दूसरे की पत्नी-वजह जानकर चौंक जाएंगे
उत्तर प्रदेश को महोबा जिला के धवार गांव का मामला है। यहां पर एक लड़के की शादी तय हुई । लड़की को लड़के की शैक्षणिक योग्यता( Educational qualification) पर पहले से ही शक था लेकिन जब तय समय पर बारात पहुंची और जयमाला होने लगी तो दुल्हन ने दूल्हे से दो का पहाड़ा( table for two) सुनाने को कहा। लेकिन दूल्हा दो का पहाड़ा नहीं सुना पाया। शादी में दो परिवारों के साथ कुछ और लोग भी शामिल थे। दुल्हन( Bride) ने सब के सामने शादी से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि वह ऐसे लड़के से शादी नहीं कर सकती , जिसे गणित की मूल बात ही ना पता हो। ऐसे में वहां पर उपस्थित लोगों ने दुल्हन को समझाने की कोशिश की लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही। इस संबंध में स्थानीय अधिकारी विनोद कुमार का कहना था कि यह अरेंज मैरेज थी। दुल्हन शिक्षित थी जबकि दूल्हा अशिक्षित था।उधर दुल्हन के चचेरे भाई ने कहा कि वे ये जानकर चौक गए कि दूल्हा अशिक्षित था। इस बात को लेकर उन्हें अंधेरे में रखा था। बाद में दोनों पक्षों का आपनी समझौता हुआ और मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group