-
Advertisement
विवादों के बीच श्वेता तिवारी का हॉटनेस का तड़का, कहर पर फैंस फिदा
इन दिनों पति के साथ विवादों में चल रही एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (ShwetaTiwari) ने हॉटनेस का जबरदस्त तड़का लगाया है। श्वेता ने बेहद हॉट पिक्स (Hot Pic) शेयर किए हैं,जिन्हें देखकर फैंस उन पर फिदा हैं। श्वेता इन दिनों खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनने केपटाउन (CapeTown) में हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली श्वेता इन हॉट पिक्स में खूबसूरत दिख रही हैं।
यह भी पढ़ें:अनुपम खेर की मोदी सरकार पर चोट-इस वक्त इमेज से ज्यादा लोगों की जान बचाने की करें चिंता
श्वेता का हॉट अवतार देख फैंस चैंक गए हैं,जहां तक कि टीवी सेलेब्स (TV Celebs) भी श्वेता की फोटो पर कॉमेंट कर रहे हैं। उन्होंने ये फोटो खतरों के खिलाडी की शूटिंग से ठीक पहले शेयर किए हैं। फोटो केपटाउन की हैं,ये खुद श्वेता ने इंस्टाग्राम पर लिखा है। श्वेता पिक्स में बालकनी में खड़ी नजर आ रही हैं। वह व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने मुस्कराती नजर आ रही हैं। हर एक पिक में श्वेता अपनी हॉट अंदाओं को बिखेरती भी दिख रही हैं।
View this post on Instagram
श्वेता अपने पति अभिनव के साथ इन दिनों बिगड़ते रिश्तों को लेकर सुर्खियों में चल रही हैं। अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) ने उन पर बेटे को छोड़कर जाने का आरोप लगाया है। जिसके बाद श्वेता ने पति के कुछ सनसनीखेज सीसीटीवी के वीडियोज फैंस के लिए शेयर किए थे। जिसमें वह श्वेता से बेटे को छीनते दिख रहे थेए जिसके बाद अभिनव ने भी श्वेता के खिलाफ वीडियो शेयर किए थे। महिला आयोग ने डीजीपी (DGP) को अभिनव के खिलाफ एक्शन लेने की अपील की है।