-
Advertisement
इंग्लैंड रवाना होने से पहले खिलाड़ी 14 दिन होंगे आइसोलेट-तीन बार होगी आरटी-पीसीआर जांच
इंग्लैंड रवाना होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के खिलाड़ी 14 दिन के लिए आइसोलेट (Isolated) होंगे। इन सभी की तीन बार आरटी-पीसीआर जांच होगी। इसके लिए इन सभी को 19 मई को मुंबई बुलाया गया है,जहां उन्हें 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रखा जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड दौरे से पहले कुछ इस तरह की योजना तैयार की है।
यह भी पढ़ें: कोरोना का साया-टल सकती है जुलाई में होने वाली भारत-श्रीलंका सीरीज
टीम को अगले माह साउथम्प्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और मेजबान टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड (England ) रवाना होना है। इससे पहले मुंबई रवाना होने से पहले सभी खिलाड़ियों के घर पर तीन आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) किए जाएंगे और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही वे मुंबई के लिए रवाना होंगे। बीसीसीआई (BCCI )ने दौरे के लिए बीस सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इंग्लैंड दौरे पर रवानगी से पहले सभी खिलाड़ियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज (Corona vaccine) लग चुकी होगी, जबकि दूसरी डोज इंग्लैंड में ही लगने की बात कही जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group