-
Advertisement
Kullu: तिहणी-दलाश मार्ग पर खाई में गिरी कार, पांच लोग थे सवार
आनी। हिमाचल (Himachal) के जिला कुल्लू (Kullu) के पुलिस थाना आनी के अंतर्गत तिहणी-दलाश संपर्क मार्ग पर तदाशा नामक स्थान के पास ही एक कार (Car) करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में पांच लोग सवार थे। सवारों में तीन गंभीर रूप से घायल (Injured) हुए हैं, वहीं दो को मामूली चोटें आईं हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल आनी (Civil Hospital Anni) लाया गया। जहां गंभीर घायल 3 युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर के खनेरी स्थित जोनल अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की पुष्टि डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने की है।
यह भी पढ़ें: Corona Curfew में शराब बेच रहा था सेल्समैन, 5 हजार का जुर्माना
डिंगीधार पंचायत के प्रधान बंसी लाल ने बताया कि उन्हें फोन पर कार दुर्घटना की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सड़क तक निकालने का कार्य शुरू कर दिया। मामले की सूचना पुलिस (Police) और 108 एंबुलेंस (108 Ambulance) को भी दे दी थी। पुलिस ने बताया कि कार में डडोहल गांव निवासी चालक महेंद्र कुमार के अलावा उनका बेटा सौरभ, तदाशा निवासी रोहित, ढेर गांव निवासी हर्षित और प्रियांशु सवार थे। इनमें से गंभीर घायल रोहित, सौरभ और हर्षित को सिविल अस्पताल आनी में प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group