-
Advertisement
पांवटा साहिब : रिहायशी मकान पर पुलिस की दबिश, शराब की खेप बरामद
पांवटा साहिब। स्थानीय पुलिस ने एक रिहायशी मकान से अंग्रेजी, देसी व कच्ची शराब का जरीखा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पांवटा साहिब (Paonta Sahib) की टीम गश्त के दौरान भूपपुर में मौजूद थी। इस दौरान पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली कि संजीव कुमार निवासी रैनबैक्सी चौक अपने रिहायशी मकान में अवैध तौर पर शराब बेचने का धंधा कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Corona Curfew में शराब बेच रहा था सेल्समैन, 5 हजार का जुर्माना
सूचना पर पुलिस टीम (Police team) ने संजीव कुमार के मकान पर छापा मारा और तलाशी ली। इस दौरान उसके मकान में छिपाकर रखी गई 30 लीटर कच्ची शराब, पांच बोतल अंग्रेजी शराब और दो बोतल देसी शराब बरामद की। इसको लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर डा. केसी शर्मा ने की है।