-
Advertisement
कोरोना के प्रकोप के बीच Smartphone- इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने बंद किया प्रोडक्शन
कोरोना (Corona) के प्रकोप के बीच मंदी की मार झेल रही स्मार्टफोन (Smartphone) व इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों (Electronic Companies) ने घरेलू मार्केट के लिए प्रोडक्शन बंद (Shut Down Production) कर दिया है। अलग-अलग राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) व कर्फ्यू के बीच इन कंपनियों ने बिक्री ठप होने के चलते ये निर्णय लिया है। इस सबके बीच कंपनियां केवल निर्यात के लिए ही उत्पादन कर रही हैं। महामारी के इस दौर में एलजी, वीवो, ओप्पो, हायर,पैनासोनिक, कैरियर मीडिया और गोदरेज अप्लायंसेज जैसी कई कंपनियों ने अपने सभी प्लांट पूरी तरह बंद कर दिए हैं। एपल और सैमसंग जैसी कंपनियां केवल निर्यात के लिए प्रोडक्शन कर रही हैं। ये कंपनियां केवल 25 से 40 फीसदी मानवीय क्षमता के साथ काम कर रही हैं। एलजी (LG) भी केवल निर्यात के लिए ही उत्पादन कर रही है।
यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन पर हावी Corona की दूसरी लहर ,ये रही वजह जिससे हो रहा है नुकसान
वहीं, ये लगातार दूसरा साल है जब अप्रैल और मई में एसी और रेफ्रिजरेटर की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है। अनुमानों के मुताबिक केवल इसी साल 10,000 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। आईडीसी और काउंटरपॉइंट रिसर्च (IDC and Counterpoint Research) के मुताबिक अप्रैल-जून तिमाही में स्मार्टफोन की बिक्री भी बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका है। इसी के चलते शाओमी भी अपने कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग के जरिए 30 से 40 फीसदी क्षमता पर काम कर रही है। हायर इंडिया ने लॉकडाउन के कारण पुणे के करीब स्थित अपने प्लांट को इस महीने के अंत तक बंद कर दिया है। टाटा ग्रुप की कंपनी (Tata Group Company) वोल्टास ने अपने कुछ प्लांट बंद कर दिए हैं। डिक्सन ने लाइटिंग प्रोडक्शन बंद कर दिया है जबकि अप्लायंसेज और टीवी प्रोडक्शन (TV production) का काम 30 से 50 फीसदी क्षमता पर चल रहा है। इनमें से अधिकांश कंपनियों के पास एक महीने से अधिक इनवेंट्री है।