-
Advertisement
BSL नहर किनारे दो दिन पहले PWD चालक की मिलीं थीं कार और चप्पलें, आज मिला शव
सुंदरनगर। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में बीएसएल नहर (BSL) से लोक निर्माण विभाग के चालक (PWD Driver) का शव बरामद कर लिया गया है। सोमवार को हिमाचल प्रदेश राजकीय, अर्धराजकीय चालक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश शर्मा की कार और चप्पलें नहर किनारे बरामद हुए थे। उसके बाद से संभावना जताई जा रही थी कि वह नहर में गिर गए होंगे। जिसके चलते प्रशासन ने उमेश शर्मा की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम (NDRF Team) को बुलाया था। टीम ने मंगलवार और बुधवार को नहर में शव की तलाश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।
यह भी पढ़ें: PWD का चालक लापता, BBMB नहर के किनारे मिली गाड़ी और चप्पलें
इसी बीच उमेश के परिजनों ने स्थानीय मांहूनाग ड्राइविंग एसोसिएशन (Manhunag Driving Association) तलवाली से शव खोजने की मांग की। जिन्होंने एक घंटे में जलाशय से शव (Dead Body) को बरामद कर लिया। गौरतलब है कि सुंदरनगर स्थित लोनिवि मंडल में बतौर चालक कार्यरत बाहौट वार्ड निवासी उमेश शर्मा (56) की सोमवार शाम को कार व चप्पलें नहर किनारे बरामद हुई थी। जिसके बाद से ही उनके नहर में गिरने की संभावना जताई जा रही थी। डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group