-
Advertisement
हिमाचल में Corona मरीज के अटेंडेंट का ड्रिप स्टैंड से प्रशिक्षु महिला Doctor पर हमला
मंडी। मेडिकल कॉलेज नेरचौक ( Medical College Nerchowk) के कोविड वार्ड में भर्ती एक कोरोना संक्रमित ( Corona infected) के अटेंडेंट ने बीती रात को ड्रिप स्टैंड से एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर पर हमला ( Attack)कर दिया। हालांकि मौके पर मौजूद अन्य डॉक्टरों के बीच बचाव के कारण किसी को कोई चोट नहीं लगी है। इस संदर्भ में डॉक्टरों ने पुलिस को शिकायत दे दी है लेकिन साथ ही किसी प्रकार की कार्रवाई करने से भी इनकार कर दिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में डॉक्टरों ने ड्रिप स्टैंड ( Drip stand) से हमले की बात कही है।
यह भी पढ़ें: सरकारी राशन डिपो से रिफाइंड का तलाक-सरसों के तेल को लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार कोविड वार्ड में एक कोरोना संक्रमित की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। रात को उसके साथ मौजूद अटेंडेंट ने डॉक्टर को बुलाया होगा और शायद डॉक्टर के समय पर न आने को लेकर उसे गुस्सा आ गया और वह हमले पर उतारू हो गया। हालांकि यह सारी बातें अभी अपुष्ट रूप से सामने आ रही हैं। रात को जब यह हमला हुआ तो उसके बाद मौके पर मौजूद डाक्टरों ने पुलिस ( Police) को शिकायत दी और बल्ह थाना की पुलिस टीम ने मौके पर आकर मामले की छानबीन भी की। लेकिन डाक्टरों ने किसी प्रकार की आगामी कार्रवाई से फिलहाल इनकार कर दिया है। इसके पीछे डाक्टरों ने मानवीय तर्क देते हुए पुलिस से कहा है कि जिस अटेंडेंट ने यह हरकत की उसके परिजन की स्थिति काफी नाजुक है और यदि इस स्थिति में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हैं तो इससे उन्हें आघात पहुंच सकता है। अटेंडेंट की मनोस्थिति को देखते हुए आगामी कार्रवाई करने से इनकार किया गया है। डीएसपी अनिल पटियाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लिखित में शिकायत आई है लेकिन फिलहाल आगामी कार्रवाई से इनकार किया गया है। यदि आगामी कार्रवाई के लिए कहेंगे तो मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।