-
Advertisement
घुमारवीं निवासी ने खाया जहर, उपचार को दौरान गई जान
बिलासपुर। कोरोना काल के बीच बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत ग्राम पंचायत ननावा के संजय कुमार ( 37) पुत्र प्रभु राम निवासी गांव-सिकरोआ, डा.ननावा, तहसील-घुमारवीं, जिला-बिलासपुर ने अपने घर पर किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया । परिजनों को जब इस बात का पता चला तो वे उसे तत्काल क्षेत्रीय अस्पताल मंडी ( Regional Hospital Mandi) लेकर गए । जहां पर संजय कुमार की उपचार के दौरान मृत्यु ( Death)हो गई। पुलिस थाना घुमारवीं से टीम मौके पर गई व शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों परिजनों के हवाले किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जहर खाने के कारणों का पता लगाया जा रहा है साथ ही परिजनों से पूछताछ की जा रही है