-
Advertisement
ब्यास नदी में युवक का शव, ससुराल में पेड़ से लटकी मिली व्यक्ति की लाश
फतेहपुर नूरपुर। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला के फतेहपुर (Fatehpur) में एक युवक का शव ब्यास नदी में मिला है। मामला पुलिस थाना फ़तेहपुर के अंतर्गत आती पुलिस चौकी रे का है। नदी में शव होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहंुची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। रे पुलिस के चौकी प्रभारी रमेश दल ने मौके पर पहुंच कर पाया कि शव पानी मे तैर रहा है। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से शव (Dead Body) को पानी से बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक युवक की पहचान आकाश दीप पुत्र चमन लाल उम्र 20 साल निवासी मकोवाल सांसारपुर दसुआ पंजाब के रूप में हुई है। युवक 9 जून से लापता (Missing) था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट तलवाड़ा थाना में दर्ज है। मौके पर पहुंचे आकाशदीप की माता और अन्य रिश्तेदारों ने शव की शिनाख्त की मौके पर एक बाइक (Bike) भी मिली है। बताया जा रहा है कि ब्यास नदी के किनारे पंजाब की ओर से दर्जनों युवक शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं और यहां नहाते रहते हैं। वहीं थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने मौके पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर के सिविल अस्पताल में भेज दिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Himachal: पंजाब के युवक ने बहन के घर लगाया फंदा
परिजनों ने मामले की जांच की उठाई मांग
इसी तरह से पुलिस थाना नूरपुर (Nurpur) की पुलिस चौकी रैहन के अंतर्गत आते क्षेत्र राजा का तालाब के चकवाड़ी गांव में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला है। व्यक्ति राजा का तालाब में अपनी ससुराल में आया हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक व्यक्ति की पहचान बलकार सिंह 49 पुत्र माडू राम पंचायत हटली गांव खतरेहड़ के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति मेहनत मजदूरी करता था। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बलकार सिंह 24 मई से ससुराल में रह रहा था। परिजनों का कहना है कि उन्होंने बलकार सिंह को पेड़ से लटका हुआ पाया। लेकिन उसके पांव जमीन पर लगे हुए थे। वहीं गर्दन भी लटकने से लंबी नहीं हुई थी। उन्होंने शंका जाहिर करते हुए मामले की गहनता से जांच की मांग की है। वहीं पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता से जांच करने में जुट गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…