-
Advertisement
World Test Championship फाइनल से पहले न्यूजीलैंड बनी नंबर एक टेस्ट टीम
न्यूजीलैंड आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में नंबर एक टीम बन गई है। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने अंतिम क्रिकेट टेस्ट (Test) के चौथे दिन इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर श्रृंखला 1-0 से अपने नाम की। पहले ही घंटे में इंग्लैंड को हराकर टीम न्यूजीलैंड रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है। आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर थी, लेकिन इस खिताब के साथ न्यूजीलैंड अब पहले पायदान पर पहुंच चुकी है। और भारत के लिए ये एक बड़ा झटका है। अब दोनों टीमों के बीच साउथैम्पटन में 18 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) फाइनल खेला जाएगा।
प्रैक्टिस मैच में चमके ऋषभ पंत, स्ट्रेट सिक्स लगा कर जड़ डाला शतक
आज के मैच की बात करें तो इंग्लैंड (England) टीम दूसरी पारी में नौ विकेट पर 122 रन से आगे खेलने उतरी और पहली ही गेंद पर ओली स्टोन ने अपनी विकेट गिरा दी और टीम की पारी का अंत हो गया। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर हराया है और पिछले सात सालों में ऐसा करने वाली ये पहली टीम है। पहली पारी में 85 रन से पिछड़ने वाली इंग्लैंड टीम दूसरी पारी में सिर्फ 122 रन पर ढेर हुई। मैन ऑफ द मैच न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी और नील वैगनर ने 36 और 18 रन देकर तीन-तीन जबकि ट्रेंट बोल्ट और एजाज पटेल ने दो-दो विकेट लिए।