-
Advertisement
10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करने पर क्या बोले उच्च शिक्षा निदेशक- जाने
शिमला। हिमाचल में 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम (Exam Results) जुलाई अंत तक घोषित किया जाएगा। 12वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद प्रदेश के डिग्री कॉलेजों (Degree Colleges) में फर्स्ट ईयर में दाखिले शुरू होंगे। यह जानकारी उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि कि दसवीं कक्षा का परिणाम तैयार किया जा रहा है। अप्रैल में हुई परीक्षा का मूल्यांकन, प्री बोर्ड सहित फर्स्ट-सेकेंड टर्म और प्रैक्टिकल के अंकों को एकत्र किया जा रहा है। इसी तरह से 12वीं कक्षा के परिणाम के लिए सीबीएसई (CBSE) के अंक निर्धारण का फार्मूला अपनाया जाएगा। हालांकि प्रदेश में इस फार्मूले में आंशिक संशोधन जरूर किया जाएगा। सभी हितधारकों से इसको लेकर चर्चा करने के बाद और छात्र हित में ही फार्मूला तैयार किया जाएगा। परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए शिक्षकों (Teacher) और गैर शिक्षकों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं।
यह भी पढ़ें: एचपीयू ने यूआईटी में पांच बीटेक कोर्सों का जारी किया शेड्यूल, जाने कब खुलेगा पोर्टल
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा (Director of Higher Education Dr. Amarjeet Kumar Sharma) ने बताया कि कोरोना संकट के चलते कॉलेजों में इस साल दाखिलों की प्रक्रिया में भी कुछ देरी होगी। हालांकि विभाग प्रयास कर रहा है कि इस देरी को कम से कम किया जाए। अगस्त से कॉलेजों में नया शैक्षणिक सत्र (Academic session) शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। वहीं शिक्षा निदेशक ने बताया कि कॉलेजों में जुलाई में फाइनल ईयर की परीक्षाएं शुरू होंगी। प्रश्नपत्र कॉलेजों में पहुंच चुके हैं। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कॉलेजों में परीक्षाएं करवाई जाएंगी। फाइनल ईयर की परीक्षाएं पहले होंगी। विश्वविद्यालय इसका शेड्यूल तैयार कर रहा है। इसके अलावा सेकेंड और फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group