-
Advertisement
चंबा में हादसा-खाई में गिरी बोलेरो, एक युवक की गई जान-6 घायल
चंबा। हिमाचल (Himachal) के चंबा (Chamba) जिले के पांगी उपमंडल में बोलेरो के खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। वहीं, हादसे में 6 युवक घायल हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। यह हादसा पांगी के किलाड़-टटन मार्ग पर पेश आया है। सभी युवकों की उम्र 18 से 20 साल के लगभग है।
यह भी पढ़ें: कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, उपचार दौरान तोड़ा दम
बता दें कि कुछ लोग बोलेरो (Bolero) में सवार होकर कहीं जा रहे थे। उक्त मार्ग पर बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे (Accident) में सुरेंद्र (26) निवासी टटन की मौत हो गई। वहीं, सुरेश कुमार (18) , मनोज कुमार (19) ,रोहित कुमार (19), जितेंद्र कुमार (20) व रमेश कुमार (20) घायल हुए हैं। ये सभी पंचायत करियास गांव टटन के निवासी हैं। बोलेरो चालक साहिल कुमार निवासी गांव करेल भी घायल हुआ है। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…