- Advertisement -
चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा चंबा (Chamba) जिला के चुराह क्षेत्र के नकरोड़ डैम साइट खखड़ी संपर्क मार्ग पर हुआ है। यहां एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। वहीं, घायल को तीसा अस्पताल (Tissa Hospital) में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को एक बोलेरो गाड़ी तीसा से खैरना की ओर जा रही थी। जब गाड़ी नकरोड़ डैम साइट के पास पहुंची तो चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी गहरे नाले में जा गिरी। हादसे में वाहन चालक (Driver) आजाद खान निवासी हियान की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि क्यूम खान निवासी खैरना गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और घायल को तीसा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -