-
Advertisement
कार्यक्रमों के माध्यम से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचालन करेगी बीजेपी
धर्मशाला। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पंजाब -हरियाणा हिमाचल के प्रभारी सौदान सिंह एवं सह प्रभारी संजय टंडन आज पार्टी की दो दिवसीय बैठक के बाद धर्मशाला से चंडीगढ़ रवाना हो गए है। उनके साथ सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप उपस्थित रहे। मीडिया से बातचीत के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि बीजेपी की दो दिवसीय बैठक महत्वपूर्ण रही, इस बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान 2022 के मिशन रिपीट को लेकर रोडमैप तैयार किया गया है। आने वाले समय में पार्टी अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचालन करेगी ।
यह भी पढ़ें: MLA नैहरिया मामले में महिला आयोग ने SP से मांगी रिपोर्ट, कांग्रेस का प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि हिमाचल में होने जा रहे तीनों उपचुनाव में बीजेपी की जीत निश्चित है। बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 30 जून को वर्चुअल माध्यम से होने जा रही है इस कार्यसमिति के माध्यम से जो भी निर्णय इन कार्ययोजना बैठकों में लिए गए हैं ,उनको बूथ तक पहुंचाया जाएगा , बैठकों में केंद्रीय नेतृत्व का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। कश्यप कहा कि इन बैठकों से पार्टी के नेतृत्व में नई ऊर्जा का संचालन हुआ है और आने वाले समय में सरकार एवं संगठन सुदृढ़ रूप से कार्य कर जनसेवा के नए आयाम हासिल करेंगे।