-
Advertisement
पप्पू – शादीशुदा मर्द राशिफल नहीं पढ़ते…!
अपने हाथ में फोन हो तो…
खाना खाने में एक घंटा लगता है…
और
अपना फोन किसी दूसरे के हाथ में हो तो
खाना खाने में महज दो मिनट ही लगते हैं
साली – जीजा जी आप मुझे कितना प्यार करते हो?
जीजा – 72 फीसदी मेरी जान…
साली – 100 फीसदी क्यों नहीं करते हो?
जीजा – पगली… लग्जरी चीजों पर 28 फीसदी जीएसटी भी तो लगता है ना
पप्पू ने अपने दोस्त गप्पू से पूछा…
यार मेरी डी.पी. बहुत पुरानी हो गई है, बदल लूं क्या…?
.
पप्पू की सीधी सादी पत्नी ने गप्पू से पूछा –
ये डी.पी. क्या होती है…?
.
गप्पू बोला – डी.पी. यानी धर्म पत्नी,
कह कर भाग गया…!
.
अब पप्पू अस्पताल में भर्ती है…!
काका को रात में 12 बजे एक लड़की का फोन आता है…!
काका – हेलो कौन…?
.
लड़की – हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा…!
.
काका (खुश होकर) – कौन हैं आप..?
.
लड़की – तुझसे जुदा अगर हो जायेंगे तो खुद से भी हो जाएंगे जुदा..!
.
खुशी के मारे काका की आंखों में पानी आ गया,
वो बोले – तुम सच में मुझसे शादी करोगी…?
.
लड़की – इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बंनाने के लिए 8 दबाएं…!
पत्नी – तुम्हें जरा भी तमीज नहीं है…
मैं घंटों से बोले जा रही हूं और
तुम हो कि उबासी ले रहे हो…!
पति – मैं उबासी नहीं ले रहा,
बोलने की कोशिश कर रहा हूं,
लेकिन तुम हो कि बोलने ही नहीं दे रही…!
पप्पू – शादीशुदा मर्द राशिफल नहीं पढ़ते…!
गप्पू – अच्छा…!
.
पप्पू – हां…!
.
गप्पू – तो फिर क्या पढ़ते हैं…?
.
पप्पू – वो तो… चाय के लिए अदरक कूटने की आवाज से ही
अंदाजा लगा लेते हैं कि आज उनका दिन कैसा रहेगा…!
अध्यापक – ‘भाईचारा’ शब्द का प्रयोग करते हुए
कोई वाक्य बनाओ…!
चिंटू – मैंने दूध वाले से पूछा,
तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो,
तो वह बोला भाई चारा महंगा हो गया है इसलिए…!
.
दे थप्पड़ दे थप्पड़…!