-
Advertisement
Breaking: आईजीएमसी में भर्ती वीरभद्र सिंह को पड़ा दौरा, वेंटिलेटर पर किए शिफ्ट
शिमला। आईजीएमसी (IGMC) में पिछले करीब ढाई महीने से दाखिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (former CM Virbhadra Singh) को सोमवार को (रेस्परेटरी अटैक) दौरा (Stroke) पड़ा है। जिसके चलते वीरभद्र सिंह को डॉक्टरों ने वेंटिलेटर (ventilator) पर शिफ्ट कर दिया है। उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही है। बताया जा रहा है कि उन्हें फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत है। हालांकि डॉक्टरों ने उनकी दवाइयां भी बदल दी हैं। वीरभद्र सिंह के बेटे एवं शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य (MLA Vikramaditya) ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अब उनकी सेहत में सुधार है। दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वीरभद्र सिंह ने महामारी को तो मात दे दी, लेकिन अन्य बीमारी की वजह से उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने जाना पूर्व सीएम वीरभद्र का हाल, बताया- बोल्ड नेता
बताया जा रहा है कि सोमवार देर शाम तक उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार आया है। उनका ऑक्सीजन लेवल (oxygen level) पहले से बेहतर है। वहीं, वीरभद्र का कुशलक्षेम पूछने के लिए सोमवार सुबह 9.00 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda), सीएम जयराम ठाकुर समेत कई मंत्री और नेता भी आईजीएमसी पहुंचे। बताया जा रहा है कि उस दौरान वीरभद्र सिंह अचेत अवस्था में थे। आईसीयू (ICU) में संक्रमण फैलने का खतरा ना हो, इसके चलते नड्डा वीरभद्र से मिलने अंदर नहीं जा सके। नड्डा कार्डियोलॉजी विभाग में गए। यहां उन्होंने डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके बाद नड्डा ने वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह और बेटे विक्रमादित्य सिंह से भी कुशलक्षेम जाना। कुछ देर बातचीत के बाद नड्डा बाहर लौट आए थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group