-
Advertisement
इनकम टैक्स रिटर्न भरना हुआ और भी आसान, CA खोजने की भी जरूरत नहीं
नई दिल्ली। इनकम टैक्स रिटर्न भरना काफी परेशानी वाला काम हो जाता है, लेकिन अब ये काफी आसान होने वाला है। अब आपको रिटर्न (Income Tax Return) भरने में ज्यादा मुश्किल नहीं आएगी। आपको बाहर चार्टर्ड अकाउंटेंट खोजने की भी जरूरत नहीं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आपकी इस मुश्किल का हल कर दिया है। इनकम टैक्स विभाग ने नया ई-फाइलिंग पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर आप ITR फाइलिंग या दूसरी संबंधित सेवाओं में सहायता के लिए टैक्सपेयर्स को चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA), ई-रिटर्न इंटरमीडियरी (ERI) या किसी ऑथराइज्ड रिप्रेजेंटेटिव को जोड़ सकते हैं। इससे उन लोगों को सुविधा मिलेगी जिन्हें रिटर्न भरने में मुश्किल होती है। ई-फाइलिंग पोर्टल पर आप आसानी से ‘My CA Service’ को यूज कर अपने लिए किसी सीए को जोड़ सकते हैं। इसके अलावा आप किसी सीए को हटा भी सकते हैं या पहले से असाइन किसी सीए को वापस भी ले सकते हैं। ये चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर आपकी पूरी मदद करेंगे। इससे आपको समय-समय पर अपडेट्स भी मिलते रहेंगे।
यह भी पढ़ें: अपना बिजनेस चलाने चमकाने के लिए मोदी सरकार बिना गारंटी दे रही लोन
ई-फाइलिंग पोर्टल पर ऐसे लें ‘सीए सर्विसेज’ का फायदा –
इसके लिए आप सबसे पहले इनकम टैक्स के ई-फाइलिंग पोर्टल https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/about-portal पर जाएं और लॉग-इन करें।
अब आप आथराइज्ड पार्टनर्स में जाकर My Chartered Accountants पर क्लिक करें।
अब ‘Add सीए’ पर क्लिक करें और मेंबरशिप नंबर, चार्टर्ड अकाउंटेंट का नाम और वैलिडेशन वैगरह की जानकारियां भरें।
अब सारी डिटेल्स भरने के बाद ICAI डेटाबेस से वैलिडेशन के बाद आप असाइन सीए की मदद ले सकेंगे।
जब आपकी तरफ से सीए जुड़ जाएगा तो वो सभी जरूरी फॉर्म्स को भरने में मदद देगा।
सीए, टैक्सपेयर्स के असाइन किए हुए फॉर्म्स को ई-वेरिफाई करेगा।
इसके अलावा सीए बल्क फॉर्म (Form 15CB) को अपलोड करेगा।
साथ ही आपके जितने भी फॉर्म भरे गए हैं उसे दिखाएगा, अगर कोई दिक्कत या शिकायत है तो उसे एडिट भी करेगा।
सबसे खास बात कि लॉग-इन को ज्यादा मजबूत सिक्योरिटी वाला बनाएगा।