-
Advertisement

सुन लो,चंद्रताल जाने वाले फोर बाई फोर वाहनों में ही करें यात्रा
केलांग। हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा के कारण कोकसर, ग्राम्फु, काजा सड़क यातायात के लिए बाधित हुई थी। जिसमें कई स्थानों पर मलवा सड़क पर भर गया था। बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद यह सड़क बहाल कर यातायात के लिए खोल दी है। डीसी नीरज कुमार ने कहा है कि, हालांकि सड़क पर यातायात बहाल किया गया है परन्तु चंद्रताल (Chandratal in Himachal) जाने वाले यात्री यथासंभव फोर बाई फोर वाहनों (Four by four Vehicles) के साथ ही यात्रा करें तथा दोपहिया वाहनों के साथ बिल्कुल भी यात्रा ना करें। बीआरओ से प्राप्त सूचना के मुताबिक उदयपुर-तिन्दी-कडूनाला सड़क कल आवाजाही के लिए खोली जाएगी। डीसी नीरज ने कहा है कि मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए यात्री इन दोनों सड़कों पूरी सावधानी से यात्रा करें।
यह भी पढ़ें: काजा मार्ग पर यात्रा करने से पहले इसे पढ़े, भूस्खलन से मार्ग हुआ बंद
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…