-
Advertisement
क्यूट सा दिखने वाला ये पक्षी कर रहा लोगों को लहूलुहान, ऐसा क्या हुआ जानिए
पक्षी तो आपने बहुत देखे होंगे और पक्षियों को देखकर प्यार भी बहुत आता होगा। हम आपको आज ऐसे पक्षी के बारे में बताने वाले हैं जिसको देखकर आपको प्यार नहीं आएगा बल्कि डर लगेगा। जी हां, ये प्यारे दिखने वाले पक्षी खतरनाक भी हो सकते हैं। ब्रिटेन (Britain) में इन दिनों एक सफेद रंग के पक्षी सीगल (Seagull) का भयानक आतंक है। यह सीगल इतनी खतरनाक है कि लोगों के सिर पर वार करके उनका खून निकाल देती है।
यह भी पढ़ें बोतल उठाई, ढक्कन खोला और गटागट पी गया बंदर, देखिए ये वायरल वीडियो
समुद्री पक्षी सीगल (Sea Bird Seagull) ने इन दिनों ब्रिटेन में आतंक मचा रखा है। हालात ऐसे हो गए हैं कि समुद्र किनारे मौजूद लोग हेलमेट या किसी सुरक्षा कवच से अपने सिर को बचाते हुए उस एरिया में घूमते हैं। सभी सीगल के अटैक से बहुत ज्यादा डरे हुए हैं। सीगल के डर से जहां लोग दीवारों के पीछे छिप जाते हैं, वहीं सीगल भी इंसानों के डर से उन पर हमला कर बैठते हैं। दरअसल, उन्हें लगता है कि कहीं इंसान उनको कोई नुकसान न पहुंचा दें।
यह भी पढ़ें फूलों से सजे ट्रैक्टर पर बैठकर दुल्हन ब्याहने पहुंचा दूल्हा, स्टाइल देख दंग रह गए लोग
ब्रिटेन के कुछ इलाकों में सीगल का खौफ इस हद तक मंडरा रहा है कि लोग उस तरफ जाने में घबरा रहे हैं। रॉयल मेल ने तो एक स्टेटमेंट जारी कर लोगों से कहा है कि मेल पहुंचने में देरी हो सकती है। इन दिनों डाकिया बहुत ज्यादा डरे हुए हैं। ये सीगल इतनी भयानक हैं कि इंसानों के सिर पर एक चोंच मारकर उनका खून निकाल लेती हैं इसलिए समुद्र के पास रहने वाले लोग और डाकिए हेलमेट पहनकर ही उस एरिया से गुजरते हैं। वो अपनी और अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी सजग हैं। ऐसे में आपको भी कई पक्षी नजर आए तो उसके पास जाने से पहले सावधान रहना।