-
Advertisement
Kangra: घर के पास नाले में मिला लापता युवक का शव
नूरपुर। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला की नूरपुर तहसील के अंतर्गत गांव भटका के एक युवक की नाले में बहने से मौत हो गई। युवक की पहचान 37 वर्षीय कमल कुमार पुत्र कर्म चंद निवासी भटका पंचायत कोपडा के तौर पर हुई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार घटना 18 जुलाई की बताई जा रही है, जब कमल कुमार घर से काम के लिए गया था, लेकिन शाम को वह घर वापस नहीं आया, उसी दिन क्षेत्र में भारी बारिश (Rain) हुई थी। घर वालों ने तलाश की पर उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया।
यह भी पढ़ें: श्रीखंड यात्रा पर निकले शिमला के युवक की गई जान, रास्ते में तोड़ा दम
सोमवार शाम को घर के नजदीक करीब 500 मीटर की दूरी पर उक्त युवक का शव एक नाले में बरामद हुआ। मामले की सूचना पंचायत प्रधान मीनू देवी को दी गई। पंचायत प्रधान ने पुलिस (Police) को सूचना दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया। पुलिस ने मंगलवार को शव का नूरपुर अस्पताल (Nurpur Hospital) में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। युवक विवाहित था। उसके दो बच्चे हैं। पंचायत प्रधान मीनू रानी ने बताया कि युवक मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था, लेकिन उसकी दुखदायी मौत से परिवार पर दुखों पहाड़ टूटा है। सरकार पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करे। थाना प्रभारी नूरपुर कल्याण सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।