-
Advertisement
अमेजन ने दी सब्जी बेचने वाले के बेटे को टॉप की नौकरी-कैसे हुआ ये सब पढ़े
सब्जी बेचने (Vegetable Seller) वाले के बेटे को दुनिया की बड़ी कंपनियों में से एक अमेजन (Amazon) ने टॉप की नौकरी दी है, इसलिए ये खबर बनी है। क्या कोई इस बात का अंदाजा लगा सकता है कि एक सब्जी बेचने वाले का बेटा अमेजन जैसी कंपनी में बैकएंड इंजीनियर के तौर पर काम कर रहा होगा। इसके पीछे की कहानी है, कहते हैं किस्मत यूं ही नहीं खुलती,तो आइए आपको रस्कर (Ruskar) नाम के इस युवक के सफर के बारे में बताते हैं। रस्कर आईआईटी रुड़की में पढ़ाई करते रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ऐसी रहस्यमयी घाटी जिसको आज तक नहीं खोज पाया कोई, यहां ठहर जाता है समय
रस्कर के लिए ये सफर आसान नहीं था, बचपन से ही उन्हें अपने परिवार की आर्थिक स्थिति का अंदाजा था। इसी के चलते उन्होंने फ्रीलांस टेक राइटिंग और ऑनलाइन ट्यूटरिंग जैसे काम किए। मेहनत के दम पर वह इसके बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रुड़की (Indian Institute of Roorkee) पहुंचे। वह यहां पर भी पढ़ाई के साथ-साथ घर को सहारा देने के लिए कुछ ना कुछ काम करते रहे। रोजाना 14 घंटे तक काम करने वाले रस्कर ने स्केलर एकेडमी ज्वाइन किया,जोकि पहले बैच में छात्रों और कामकाजी व्यवसायों के लिए एक एड टेक स्टार्टअप है। रस्कर ने यहीं पर इंडस्ट्री एक्सपर्टस से ट्रेनिंग ली। रस्कर अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार व दोस्तों को देते हुए कहते हैं कि वे (Engineering Concepts) इंजीनियरिंग के कांसेप्ट के बेसिक और फंडामेंटल्स पर मेहनत की बदौलत इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं।