-
Advertisement
5 पैसे के सिक्के के बदले बिरयानी फ्री देने का रखा ऑफर, उल्टी पड़ गई चाल
कभी-कभी लोग अपना काम चलाने के लिए कुछ ऐसे ऑफर दे देते हैं जो बाद में फायदा देने की जगह उल्टा नुकसान कर बैठते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ चेन्नई के एक दुकानदार (Shopkeeper) के साथ। इन्होंने सोचा तो था कि लोगों को ललचा कर लाएंगे और मुनाफा कमाएंगे लेकिन हुआ इससे कुछ अलग। आइए आपको पूरा कहानी बताते हैं। चेन्नई में एक बिरयानी स्टॉल के मालिक ने शर्त रख दी कि जिस किसी के पास भी 5 पैसे का सिक्का होगा, उसे बिरयानी (Biryani) दी जाएगी। उसकी ये चाल उल्टी पड़ गई और स्टॉल के बाहर 5 पैसे के सिक्के के साथ सैकड़ों लोग जुट गए। चेन्नई (Chennai ) के सेल्लूर इलाके में एक व्यक्ति ने सुकन्या बिरयानी स्टॉल शुरू किया है। उसने अपने स्टॉल के प्रमोशन के लिए एक ऑफर दिया कि जो कोई भी 5 पैसे का सिक्का लाकर देगा, उसे बिरयानी दी जाएगी। अगले ही दिन बिरयानी स्टॉल के बाहर फ्री बिरयानी के लिए सैकड़ों की भीड़ 5 पैसे का सिक्का हाथ में लेकर खड़ी हो गई। दुकान में 300 से भी ज्यादा लोग जुट गए जिसकी वजह से दुकान का शटर तक गिराना पड़ा।
यह भी पढ़ें: एक करोड़ में लगाई गई 250 साल पुरानी इस व्हिस्की की बोली
लोग बिरयानी के पीछे इस हद तक पागल नजर आए कि ये भी भूल गए कि कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार है। बिरयानी के लिए लोगों ने ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा और ना ही मास्क का बस 5 पैसे का सिक्का लेकर खड़े रहे। भीड़ को बेकाबू होते देख शटर गिराना पड़ गया। यही नहीं इसके बाद तो फ्री बिरयानी के लिए आए लोगों ने यहां जमकर बवाल मचाया और बाद में पुलिस को बुलाना पड़ गया। कुछ लोगों ने दुकानदार के खिलाफ शिकायत भी की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…