-
Advertisement
प्रतिबंध के बावजूद किन्नर कैलाश यात्रा पर निकले 11 लोगों को पकड़ लाई किन्नौर पुलिस
रिकांगपिओ। चोरी -छिपे अवैध तरीके से किन्नर कैलाश यात्रा (Kinnar Kailash Yatra) की यात्रा पर जा रहे 11 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। ये लोग सिरमौर, सोलन व शिमला के रहने वाले हैं और सभी किन्नर कैलाश के समीप टैंट (Tent) लगा कर रूके हुए थे। पुलिस इन सभी को रिकांगपियो (Reckong peo) लेकर आई है और इनसे पूछताछ की जा रही है। जिला किन्नौर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल किन्नर कैलाश के लिए हर वर्ष किन्नर कैलाश यात्रा का आयोजन किया जाता रहा है, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु पवित्र किन्नर कैलाश पर्वत की यात्रा करते हैं। परंतु वर्ष 2020 से कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत इस यात्रा पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इस वर्ष भी जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 (Covid-19) के चलते इस यात्रा को प्रतिबंधित कर दिया गया है। श्रद्धालुओं को इस विषय में जानकारी देने कें लिए यात्रा मार्ग पर दो स्थानों पर पुलिस व गृह रक्षा विभाग के जवान भी तैनात किए गए है। परंतु फिर भी कई श्रद्धालु प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करके चोरी छिपे अनधिकृत रास्तों से इस कठिन यात्रा पर जा रहे हैं तथा बिना प्रशासन व पुलिस की जानकारी के अपने जीवन को भी संकट में डाल रहे हैं। 26 जुलाई को पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ लोग आदेशों की अवहेलना करके अनधिकृत रूप से किन्नर कैलाश यात्रा पर गए हैं।
यह भी पढ़ें: मणिकर्ण की ब्रह्मगंगा में आई बाढ़ः बह गए मां-बेटा, महिला पर्यटक भी लापता
सूचना मिलने पर पुलिस थाना रिकांगपियो का एक तीन सदस्यीय दल को पुलिस ने तलाशी के लिए भेजा गया। इस पुलिस दल (Police Team) ने पाया कि जिला सिरमौर, सोलन व शिमला से संबंधित 11 लोग अनधिकृत रूप से किन्नर कैलाश के समीप टैंट लगा कर रूके हुए थे, जिन्हें वापस रिकांगपियो लाया गया तथा इनसे पूछताछ की जा रही है। एसपी किन्नौर (SP Kinnaur) एसआर राणा ने बताया कि 11 लोग प्रतिबंध के बावजूद यात्रा पर निकले थे। इन लोगों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की संभावना भी देखी जा रही है। उन्होंने लोगों को आगाह किया कि प्रशासन द्वारा कोविड-19 के चलते किन्नर कैलाश यात्रा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध (Banned) लगाया गया है। प्रशासन के आदेशों की अवहेलना पर उलंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है। इस प्रकार से चोरी-छिपे, बिना प्रशासन की जानकारी के इस दुर्गम यात्रा पर जाकर लोग अपने जीवन को भी संकट में डाल रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group