-
Advertisement
Corona Update: हिमाचल में बढ़ने लगे एक्टिव केस, आज 143 पॉजिटिव, यहां जाने पूरी डिटेल
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) के मामलों का उतार चढ़ाव जारी है। बीते रोज जहां कोरोना मामलों का आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया था वहीं आज शुकवार को यह आंकड़ा 146 रह गए। हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले 48 घंटों में किसी की भी कोरोना के चलते मौत नहीं हुई है। प्रदेश में आज 100 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में अगर आज दिन की बात करें तो अब तक दो लाख 05 हजार 874 लोग कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से दो लाख 01 हजार 199 कोरोना संक्रमित अब तक पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक 3504 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। वहीं एक्टिव केस (Active Case) की संख्या 1137 पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: कोरोना का हल्ला लगा बढ़ने-देश में संक्रमण के 44, 230 नए मामले
हिमाचल के किस जिला से कितने मामले आए सामने
हिमाचल में आज सबसे ज्यादा मामले चंबा जिला से सामने आए हैं। चंबा में आज 32 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इसी तरह से मंडी में 27, शिमला (Shimla) में 20, कांगड़ा में 18, कुल्लू में 18, हमीरपुर में 9, ऊना में 8, सोलन में 4, बिलासपुर में 4, सिरमौर में 3 और किन्नौर में भी 3 कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसी तरह से ठीक होने वालों में सबसे अधिक मंडी जिला से 32, चंबा से 20, शिमला से 17, कांगड़ा से 13, बिलासपुर से 7, ऊना से 4, किन्नौर से 2, कुल्लू से 2, सोलन (Solan) से 2 और सिरमौर से एक कोरोना मामला सामने आया है। इसी तरह से हिमाचल में आज 13208 लोगों के कोरोना सैंपल (Corona Sample) जांच के लिए लाए गए। जिसमें से 133 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसी तरह से 12841 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 234 की सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
कांगड़ा जिला में 16000 लोगों का किया टीकाकरण
धर्मशाला। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुरदर्शन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा (Kangra) में आज तक 11,03,945 लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया। इसके अन्तर्गत 8,46,317 लोगों को प्रथम डोज जोकि कुल लक्ष्य का 70 प्रतिशत है तथा 2,57,628 लोगों को दोनों डोजेस दी जा चुकी हैं। डॉ. गुप्ता ने बताया कि आज जिला कांगड़ा में लगभग 16000 लोगों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया की पात्र लोग क्रमबद्ध तरीके से कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाते हुए अपना टीकाकरण करवाएं। टीकाकरण स्थल पर सामाजिक दूरी बनाकर रखें। बनाकर रखें तथा मास्क (Mask) का प्रयोग करें। स्वयं भी सुरक्षित रहें तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
जिला में 18 प्लस नागरिकों का 46 केंद्रों पर होगा कोविड टीकाकरण
ऊना। जिला में शनिवार 31 जुलाई को 46 केन्द्रों पर 18 प्लस आयु वर्ग के युवाओं के लिए कोविड टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारीए ऊना डॉ रमण कुमार शर्मा ने बताया कि राधा स्वामी सत्संग घर अंब, सीएचसी चिंतपूर्णी, सीएचसी धुसाड़ा, पीएचसी अकरोट, आरएच ऊना, एचएससी बडसाला, एचएससी घंडावल, एचएससी बसोली, एचएससी कुरियाला, एचएससी बसाल, एचएससी कोटला कलां, एचएससी कोटला खुर्द, एचएससी मलाहत, एचएससी बडाला, एचएससी रक्कड़, एचएससी चताड़ा, राधा स्वामी सतसंग घर गगरेट, रावमापा बढे़ड़ राजपूतां, जीडीसी दौलतपुर चैक, पीएचसी मरवाड़ी, रावमापा भंजाल, रावमापा नकड़ोह, रावमापा भद्रकाली, रावमापा घनारी, स्वामी विवेकानंद स्कूल बड़ोह, एचएससी लोहारली, जीपीएस पालकवाह, पीएचसी पंजावर, पीएचसी बढे़ड़ा, सीएचसी भदसाली, पीएचसी सलोह, सीएचसी दुलैहड़, जीपीएस खड्ड, पंचायत बट्ट खुर्द, पीएचसी बाथड़ी, एचएससी बालीवाॅल, सीएचसी बंगाणा, सीएचसी थानाकलां, पीएचसी सोहारी टकोली, पीएचसी लठियाणी, पीएचसी रायपुर मैदान, पीएचसी चमियाड़ी, एचएससी तनोह, एचएससी चुगाठ, एचएससी चराड़ा व धुंधला जीपी डोगी में 18 प्लस आयु वर्ग के युवाओं का कोविड टीकाकरण किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group