-
Advertisement
हिमाचल के इस जिला में खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई, 14 ट्रैक्टरों से वसूला 67 हजार जुर्माना
ऊना। हिमाचल में अवैध खनन (Illegal Mining) रूकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला ऊना जिला में सामने आया है। ऊना के संतोषगढ़ क्षेत्र में देर रात को खनन विभाग ने अवैध खनन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। जिससे खनन माफिया में हड़कंप मच गया। विभाग ने 14 ट्रैक्टर पकड़े हैं, जिनसे भारी भरकम जुर्माना (Fine) वसुला गया है। जानकारी देते हुए खनन अधिकारी नीरज कांत ने बताया कि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने संतोषगढ़ क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अवैध खनन करने पर 14 ट्रैक्टरों (14 Tractors) से 67,050 रुपए का जुर्माना वसूल किया।
यह भी पढ़ें: अवैध खनन पर रोक लगाने को डीसी ऊना के सख्त निर्देश, अब ये वाहन नहीं आएंगे जिला में
उन्होंने कहा कि कार्रवाई देर रात शुरू हुई, जो सुबह तड़के तक जारी रही। नीरज कांत ने कहा कि मानसून सीजन (Monsoon Season) में प्रदेश सरकार ने एक जुलाई से 15 सितंबर तक किसी भी खड्ड में खनन प्रतिबंध लगा रखा है। विभाग निरंतर अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग (Illegal Mining and Overloading) पर नजर रख रहा है तथा आवश्यक कार्रवाई अमल में ला रहा है। आगे भी विभाग लगातार इस प्रकार की कार्रवाई जारी रखेगा। खनन अधिकारी ने कहा कि अवैध खनन के विरुद्ध विभाग सख्त कार्रवाई जारी रखेगा, क्योंकि इससे जहां पर्यावरण (Environment) को नुकसान पहुंचता है वहीं ओवरलोडिंग से सड़कों को भी नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। नीरज कांत ने सभी से नियमों का मानने की अपील की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group