-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/08/jammu.jpg)
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
श्रीनगर। जम्मू एंड कश्मीर के बडगाम जिले के मोचवा इलाके में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ ( Encounter) में एक आतंकवादी ( Terrorists) मारा गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। उसके पास से एक एके-47 राइफल और एक पिस्तौल बरामद हुई है। तलाशी जारी है।”
यह भी पढ़ें: कोरोना से निपटने को यहां स्कूलों, लंबी दूरी के परिवहन के लिए ग्रीन पास किया अनिवार्य
इससे पहले, पुलिस और सेना (Police and Army) की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई।जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।
–आईएएनएस
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…