-
Advertisement
हिमाचल: कुल्लू में मिला नेपाली महिला का शव, हत्या या आत्महत्या जांच जारी
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के नग्गर गांव में महिला का शव मिला है। मृतक महिला की पहचान नेपाली मूल (Nepalese) की बिशना देवी (50) के रूप में हुई। घटना की जानकारी मिलते ही कुल्लू पुलिस (Kullu Police) मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: नशे में धुत महिला की पेड़ के नीचे लेटे-लेटे चली गई जान
क्या है पूरा मामला
मंगलवार सुबह नग्गर गांव के जंगल (Forest) में एक युवक ने महिला के शव को पेड़ से झूलते हुए देखा। आनन-फानन में इसकी सूचना उसने गांव के प्रधान को दी। देखते ही देखते घटना आग की तरह गांव में फैल गई। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इधर, ग्राम प्रधान में फौरन मामले की जानकारी नजदीकी पुलिस थाने को दी। मामले की सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी। घटना के बारे में कुल्लू एसपी गुरदेव शर्मा (Kullu SP Gurdev Sharma) ने बताया कि मृतक महिला बिशना देवी नेपाल की रहने वाली है। वह अपने पति इंद्र देव के साथ बीते कुछ महीनों से नग्गर गांव में रह रही थी। कुल्लू एसपी ने कहा कि यह हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page